पुलिस ने मास्क नहीं लगाने पर 220 का चालान सहित 22 हजार जुर्माना की वसूली

बलिया –

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस की ओर से सघन चेकिंग जारी है। शनिवार को भी चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर अथवा घर से बाहर मास्क, गमछा, रूमाल, दुपट्टा, स्कार्फ न पहनने वाले कुल 220 व्यक्तियों का चालान किया गया। साथ ही जुर्माने के रूप में 22 हजार रुपये की वसूली की गई। वहीं, पूरे जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर बिना मास्क के घूमने वाले को निःशुल्क मास्क दिया जा रहा है। साथ ही आगे से बिना मास्क के घूमने पर कठोर कार्रवाई की भी चेतावनी दी जा रही है।

Leave a Comment