डीएम के आदेशों की AIMIA ने उड़ाई धज्जियां ?

सनी कुमार / बलिया –

जनपद में चुनाव के नाम पर लगातर बैठके की जा रही है। जहां कोरोना की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है चुनावी प्रत्याशी और समर्थक। बावजूद जिला प्रशासन मूकदर्शक बना है। लगातार बलिया में कोरोना मरीज़ो की बढ़ती संख्या मुसीबत बनती जा रही है। वर्चुअल मीटिंग के द्वारा बात चीत करने के बजाय लोग एक ही जगह पर इक्कठा हो रहे है और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीतने का दावा कर रहे है।

वही ए.आई.एम.आई.एम के पदाधिकारियों , प्रत्याशियों और समर्थको की ये तस्वीर बलिया में अढ़ाई हज़ार के पार हो चुके संक्रमितों की संख्या के बीच से आया है जिन्हें कोरोना को हराने के नही बल्कि चुनाव हारने डर सता रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गयी है।

दरअसल बलिया Aimim पार्टी वार्ड नंबर 51 रेहाना खातून पत्नी मोहम्मद नसीम खान को चुनाव में भारी मतों से जीत दिलाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का मास्टर प्लान तैयार हुआ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बलिया मऊ गाजीपुर का प्रभारी मोहम्मद समीम खान ने कहा कि हमें विरोधी दलों के हर हथकंडे से सावधान रहना है, साजिशें रची जा रही है, विरोधी दलों का पेट में दर्द होना शुरू हो गया हैपूर्व जिला अध्यक्ष नेहाल अहमद ने कहा कि हमें हर बूथ पर मजबूती से चुनाव लड़ना होगा, करोना काल में सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए, भारी मतों से प्रत्याशी को जिताना है!वार्ड नंबर 51 के प्रत्याशी रेहाना खातून पत्नी मोहम्मद नसीम खान ने कहा कि आपके द्वारा मिल रहा प्यार,मोहब्बत और दुआओं का ताउम्र शुक्रगुजार रहूंगा

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कालिका प्रसाद,जिला महासचिव कारी जफर अहमद, जिला कोषाध्यक्ष आबिद अली, विधानसभा महासचिव इमरान खान, यूथ के विधानसभा अध्यक्ष शकील अहमद, महासचिव मोहम्मद शाहिद, छात्र विंग के जिला उपाध्यक्ष विक्की शेख, महासचिव मुदस्सीर अंसारी, ब्लॉक के अध्यक्ष अखलाक अहमद, ब्लॉक के उपाध्यक्ष अहमदउल्लाह खान, जिला कार्यसमिति के सदस्य सनाउल्लाह खान, विधानसभा संगठन मंत्री हाफिज अहमद रजा, हाफिज अख्तर रजा, मास्टर मुश्ताक,मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद सरफराज,मोहम्मद दिलशाद,हाफिज जैनुद्दीन, अफसर खान,अजमल खान, नियाज अहमद,अब्दुल मन्नान, मेहंदी खान,धनंजय मिश्रा,नेहाल अहमद,,मुन्ना सिंह, अदालत खान नन्हू खान ऑल मेराज सोनू, बिलाल अहमद, सदरे आलम खान, राम जी पांडे टिंगारी खान,शब्बीर खान,सोनू अंसारी, अफसर खान,दौलत खान, रामकुमार राजभर,शाहिद खान सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता नियाज अहमद और संचालन जिला सचिव महताब आलम ने किया।

Leave a Comment