कानपुर –
इमाम-ए-अहल-ए-सुन्नत हज़रत सय्यद मो.मुख्तार अशरफ सरकार-ए-कलां र.अ. बहुत बड़े वली थे आप के मुरीदों में बड़ी बड़ी महान हस्तियाँ मौजूद हैं उक्त विचारों को सी ब्लाक मछरिया में आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान में आयोजित उर्स-ए-सरकारे कलां की महफ़िल में राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत (मौलना) मो. हाशिम अशरफ़ी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा सिलसिला ए चिश्तिया की एक शाखा सिलसिला ए अशरफिया भी है जिस के संस्थापक हज़रत मखदूम अशरफ जहाँगीर समनानी हैं और इसी सिलसिले के एक बड़े सूफी बुज़ुर्ग सरकारे कलां हज़रत सय्यद मो.मुख्तार अशरफ अशरफ़ी उल जीलानी हैं मौलाना अशरफ़ी ने कहा बुजुर्गों से मुहब्बत करें उनका आदर एवं सम्मान करें मौलाना कासिम अशरफी ने भी विचार व्यक्त किये! इस से पूर्व जलसे का आरंभ कुरान ए पाक से कारी तौहीद ने किया संचालन आसिफ रज़ा हबीबी ने किया हदया ए नात व मन्क़बत खुर्शीद आलम,हाफिज बहारुद्दीन अशरफी,हाफ़िज़ नियाज़ अशरफी ने पेश किये ! कारी नौशाद अजहरी ने सलातो सलाम पेश किया और मुफ़्ती इलयास नूरी मुफ़्ती-ए-आज़म कानपुर ने मुल्क और आलम ए इस्लाम कि तरक्की व खुशहाली,अमनो अमान के लिए दुआ की तबर्रुक बाँटा गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से हाफिज अजीज़ुल्लाह बरकाती,हाफिज इफ्तिखार,मौलाना रज़िउल्लाह,मौलाना क़यामुद्दीन,हाफिज गुलाम क़ादिर,हाफिज शाहनवाज़ आदि उपस्थित थे!