सरकारी बस और बारातियो से भरी जीप की हुई टक्कर ,14 लोग हुए घायल

बलिया : फेफना थाना क्षेत्र संवरुपुर गांव के पास शुक्रवार को परिवहन निगम की बस और जीप में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप सड़क पर ही पलट गई। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। आस-पास के लोगो ने जीप में फँसे लोगो को बाहर निकाला और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना में जीप में सवार तीन मासूमों सहित बारह लोग घायल हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी कमलेश की शादी तय थी। शुक्रवार को दूल्हे के साथ परिजन व नाते-रिस्तेदार दो वाहनों से विवाह करने रसड़ा के श्रीनाथ बाबा मंदिर पर गये थे। शादी के बाद दूल्हा-दूल्हन कार से जबकि अन्य लोग जीप में सवार होकर वापस सिंहपुर लौट रहे थे। बताया जाता है कि फेफना-रसड़ा मार्ग पर इलाके के संवरुपुर गांव के पास जीप की परिवहन निगम की बस से जोरदार टक्कर हो गयी। इसके बाद जीप सड़क पर पलट गयी तथा उसमें सवार लोगों के बीच चीख-पुकार मच गया। दुर्घटना के बाद पहुंचे आसपास के लोगों ने जीप में फंसे बरातियों को बाहर निकाला तथा सभी को सदर अस्पताल भेजवाया।

घायलों में सिंहपुर निवासी 30 वर्षीय जवाहिर, 26 वर्षीय शुभावती, 25 वर्षीय शोभा, डेढ़ साल का ऋषिकेष, 20 वर्षीय पार्वती, 50 वर्षीय रमावती, 22 वर्षीय नेहा, 26 वर्षीय कुसुम, 22 वर्षीय रुबी, 60 वर्षीय विमलावती, 60 वर्षीय गुलाब, 26 वर्षीय काजल व चार साल की रितिका शामिल है। इनके अलावे रिस्तेदारों में चितबड़ागांव निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र तथा चार साल का अयांश, नरहीं थाना क्षेत्र के सोबंथा निवासी 35 वर्षीय शांति भी घायल हुईं हैं।

Leave a Comment