राजकीय आईटीआई लखनऊ में 07 अगस्त को कैम्पस ड्राइव का होगा आयोजन

लखनऊ : प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि 07 अगस्त, 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में टाटा मोटर्स लिमिटेड लखनऊ में आई0टी0आई0 के कुल 41 ट्रेडों के लिए कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।

ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एम0 ए0 खाँ ने बताया कि टाटा मोटर्स लिमिटेड लखनऊ द्वारा महिला एवं पुरूष दोनों अभ्यर्थियों के लिए 200-200 पदों के लिए कैम्पस का आयोजन किया जा रहा है। आई0टी0आई0 के विभिन्न ट्रेडो में महिला अभ्यर्थी द्वारा न्यूनतम 40 प्रतिशत एवं पुरूष अभ्यर्थी द्वारा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा आयुसीमा 18 से 23 वर्ष वाले ही कैम्पस ड्राइव में प्रतिभाग कर सकते है। जिसमें अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ वेतन 13600 रूपये प्रतिमाह एवं 2 वर्षो के उपरान्त डिप्लोमा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा।
इच्छुक अभ्यर्थी 07 अगस्त, 2023 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रातः 10ः00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment