बलिया : प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ने सुल्तानपुर दियारे में सरयू नदी से हो रहे कटान का जायजा लिया। इसके बाद रेंगहा में हो रही कटान और वहां कराए जा रहे कटानरोधी कार्य का निरीक्षण किया। नदी में डाली जा रही बोरी की गुणवत्ता को परखा। निर्देश दिया कि कार्य को गुणवत्ता हमेशा बेहतर से बेहतर रखें।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने बाढ़ खंड के अलावा तटवर्ती लोगों से जरूरी जानकारी ली। उन्होंने अधिशासी अभियंता बाढ़ को निर्देशित किया कि किसी भी हाल में बंधा और आबादी पर बाढ़ का असर नहीं पड़ना चाहिए। तटबंध और आबादी पूरी तरह सुरक्षित रहे, यह सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन के अलावा बाढ़ खंड हमेशा अलर्ट मोड पर रहे। तटबंधों की निगरानी 24 घंटे हो। अधिशासी अभियंता संजय मिश्र ने बताया कि सुल्तानपुर के सामने दो ठोकर का प्रस्ताव गया है। स्वीकृत होने के बाद निश्चित रूप से इधर कटान में कमी आएगी। रेंगहा में हो रहे कटानरोधी कार्य को देखा और संतोष जाहिर किया। ग्रामीणों ने भी बताया कि इस कटानरोधी कार्य के बाद ही नदी की धारा, जो बंधे की तरफ आ रही थी, मुड़कर वापस नदी की तरफ गई है। प्रभारी मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि हर हाल में आबादी को सुरक्षित रखा जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, एसपी एस.आनंद, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू सहित अन्य लोग साथ थे।