बलिया : जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बीडीओ सोहांव शिवांकित वर्मा का वेतन रोकने का आदेश दिया । बीडीओ सोहांव के कार्यालय पर पहुंचे आमजन ने जिलाधिकारी को बताया की बीडीओ अपने कार्यालय में उपस्थित नही हैं ।इस पर जिलाधिकारी ने वीडियो कॉलिंग करके बीडीओ सोहांव की उपस्थिति चेक की। बीडीओ के कार्यालय में अनुपस्थित रहने पर उसके वेतन रोकने एवम स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन का स्पष्ट आदेश है कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे और जनता की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण करेंगे। स्पष्टीकरण के साथ वेतन रोकने का आदेश भी जिलाधिकारी ने दिया।