कैशपार माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा समूह की ग्रामीण महिलाओं के बीच कराया गया जागरूकता शिविर का आयोजन

बलिया : विकास खंड चिलकहर के सवंरा में “कैशपार माइक्रो फाइनेंस कंपनी” द्वारा समूह की ग्रामीण महिलाओं के बीच जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से कैशपार माइक्रो क्रेडिट संस्थान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित समूहों के सदस्यों एवं टीम लीडरों को वित्तीय जागरूकता, आरबीआई द्वारा निवारण प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसआई आत्मा यादव , पंकज विश्वकर्मा, और अन्य उनके साथ दिनेश कुमार, सुनील कुमार,प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान प्रशिक्षक के रूप में एआरओ श्रीमती सीमा कुशवाहा सीएचआईबी मुमताज अंसारी, शाखा प्रबंधक, मनोज कुमार, और अन्य वरिष्ठ कर्मचारी जैनेंद्र कुमार, जितेंद्र ठाकुर, रवि कुमार, रामप्रवेश यादव ,राहुल यादव सभी उपस्थित सदस्यों एवं ग्रामीण महिलाओं का मार्गदर्शन किया। रीजनल ऑडिटर, मनोज कुमार, ने प्रशिक्षण के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि- कैशपार माइक्रो क्रेडिट कंपनी एक्ट 1956 के तहत पंजीकृत एक गैर लाभकारी संस्था है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले समस्त महिलाओं की पहचान कराना, उन्हें प्रेरित कर वित्तीय सेवाएं एवं अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक सेवाएं इमानदारी पूर् आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment