बलिया : होली भाईचारा सद भावपूर्ण तथा सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाने का पावन पर्व है। होली का लेकर तात्पर्य यदि किसी तरीके से किसी बात को लेकर मतभेद है तो उसे भी आदमी भूल कर नए सिरे से सकारात्मक माहौल बनाने का काम करता है। उक्त उदगार जिला जज जितेंद्र कुमार पांडे ने क्रिमिनल बार भवन में संयुक्त बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में व्यक्त किया।
वही पूर्व प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय पृथ्वी पाल सिंह यादव ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कार्यों से और व्यक्तित्वो से होती है न कि बाहरी आडंबरो से। होली भाईचारा व मतभेद भुलाकर मनाने का पवित्र त्यौहार है इसी क्रम में क्रिमिनल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार दूबे, अपर जिला जज प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, जेएम द्वितीय राजीव रंजन प्रताप मिश्रा, महासचिव क्रिमिनल बार अनिल मिश्रा, कुबेरनाथ पांडे (महासचिव सिविल) व अशोक ओझा के अलावा अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित रहे तथा गुलाल लगाए। इस होली समारोह का संचालन रतन प्रकाश मिश्रा एडवोकेट ने किया तथा सभी को आभार जताया।