बलिया : पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 01 व 02 मार्च, 2023 को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। जिसमें बालक वर्ग के 3000 मी0 में प्रथम अनुभव यादव, द्वितीय दुर्गेश पासवान एवं तृतीय प्रिन्स यादव, लम्बीकूद में प्रथम अभिषेक कुमार द्वितीय उमेश भारती एवं तृतीय आशीष कुमार गुप्ता, ऊचीकूद में प्रथम आशीष कुमार गुप्ता, द्वितीय नीरज कुमार गोंड, एवं तृतीय अर्पित यादव, शाटपुट में प्रथम कृष्णा सिंह, द्वितीय शौर्य सिंह, एवं तृतीय सर्वेन्द्र विक्रम प्रताप सिंह, डिस्कस थ्रो में प्रथम कृष्णा सिंह, द्वितीय शौर्य सिंह, एवं तृतीय दीपू पटेल जेबलिन थ्रो प्रथम सनोज यादव, द्वितीय अमन साह एवं तृतीय शौर्य सिंह ने स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग के 3000 मी0 में प्रथम सोनम, द्वितीय राजश्री पाण्डेय एवं तृतीय विजय लक्ष्मी सोनी, लम्बीकूद में प्रथम कु0 श्वेता, द्वितीय काजल एवं तृतीय सिद्धी सिंह, ऊचीकूद में प्रथम कु0 श्वेता, द्वितीय सिद्धी सिंह शाटपुट में प्रथम साक्षी राय, द्वितीय सैम्या तिवारी एवं तृतीय विजय लक्ष्मी सोनी, डिस्कस थ्रो प्रथम नीलम मौर्य, द्वितीय साक्षी राय, एवं तृतीय काजल कुमारी, जेबलिन थ्रो प्रथम नीलम मौर्य, द्वितीय कु0 श्वेता एवं तृतीय सैम्या तिवारी, ने स्थान प्राप्त किया। स्थान प्राप्त किया। निर्णायक श्री कुन्दन, रोहित भारद्वाज, अजय राज सिंह, अरविन्द सिंह, नीजर राय, रिन्कू खॉन, विशाल कुमार एवं जमाल अख्तर रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 सुरेश कुमार का स्वागत अजय प्रताप साहू, उप क्रीडा अधिकारी ने बैज लगा कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा टेबल-टेनिस एवं एथलेटिक्स के विजेता खिलाड़ियों एवं निर्णायकों को डमी चेक के माध्यम से प्रथम स्थान रू0 500 द्वितीय स्थान रू0 400 एवं तृतीय स्थान रू0 300 एवं निर्णायकों को रू0 400 के द्वारा पुरस्कृत किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि उनके खाते में ई-ट्रान्जेक्शन के द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर ज्योति सिंह, बृजेश सिंह, मारूति नन्दन राय, रियाज, प्रभात आदि गणमान्य खेल प्रेमी उपस्थित रहें। संचालन मो0 जावेद अख्तर द्वारा किया गया।
एग्री जंक्शन केन्द्रों की स्थापना हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की स्कूटनी 06 मार्च को
वर्ष 2022-23 में एग्री जंक्शन केन्द्रों की स्थापना हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की स्कूटनी मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा
06 मार्च को प्रातः 11 बजे विकास भवन, बलिया के सभागार में की
जायेगी।
समस्त आवेदकों को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया है कि विकास भवन के सभागार में अपने समस्त शैक्षिक मूल अंक पत्रो, प्रमाण पत्रों, पहचान पत्र/आधार एवं अन्य सम्बन्धित मूल अभिलेखों के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्कूटनी कराना सुनिश्चित करें। समिति के द्वारा परीक्षणोपरान्त गुण दोष के आधार पर लाभार्थियों के चयन की कार्यवाही
सुनिश्चित की जायेगी।