वाराणसी –
एमएलसी चुनाव की मतगणना के दौरान आज उस समय अफरा तफरी मच गया जब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मतगणना स्थल के बाहर धरने पर बैठ गए। दरअसल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली की पेटी की सील टूटी हुई है , जिसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओ ने जिला प्रशासन पर सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन के द्वारा कार्य किए जाने का आरोप लगा जमकर नारेबाजी किया।
वाराणसी के पहाड़िया मंडी में बनाए गए एमएलसी मतगणना स्थल के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर प्रदर्शन किया । वाराणसी समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस दिन चुनाव हुआ और मतगणना स्थल पर जमा हुआ उस दिन से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर डटे हुए है। लेकिन आज जब मत पेटी अंदर खुल रही थी तो यह जानकारी मिली कि कई मतपेटीकाओ का सील टूटा हुआ मिला । इससे स्पष्ट होता है कि हमारे जीते हुए प्रत्याशी को भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर हराने की कोशिश कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि पारदर्शी तरीके से काउंटिंग किया जाए।