बलिया : डीएम ने बसंतपुर पुलिस चौकी का किया औचक निरीक्षण

बलिया : जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने पुलिस चौकी बसंतपुर, थाना सुखपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर साफ-सफाई और चौकी की व्यवस्था देखी। चौकी प्रभारी ने जिलाधिकारी को बताया कि बरसात के समय यहां पर जलभराव हो जाता है जिसके कारण यहां पर आने जाने में समस्या आती है। जिलाधिकारी ने सदर उप जिलाधिकारी प्रशांत नायक को निर्देश दिया कि चौकी की साफ सफाई और मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द कराया जाए। साथ ही वहां पर रहने वाले पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था ठीक से कराई जाए।

Leave a Comment