लखनऊ : उपमुख्यमंत्री ने भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर अर्पित की भावभीनी श्रंद्धाजली

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज सवेरे अपने कैंप कार्यालय सात -कालिदास मार्ग पर भारत रत्न ,पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अटल जी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। प्रखर राजनेता और हम सबके प्रेरणा सोत्र थे ।कहा कि उनकी जयंती आज सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही है ।हम सबको उनके बताए हुए रास्ते का न केवल अनुकरण करना चाहिए, बल्कि उनके जीवन दर्शन को आत्मसात भी करना चाहिए। उन्होंने लोक भवन में भी अटल जी चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

न्यूज़ ऑफ इंडिया

Leave a Comment