बलिया : ओटीएस योजना के तहत बैरिया बिद्युत सब स्टेशन के बिजली बिल के बकायेदारों से लगभग दो करोड़ रुपये की वसूली विभाग द्वारा की गई। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिगत एक महीने में बिजली के 17 सौ बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया। बिजली विभाग के सख्त रुख से बकायेदारों में अफरा तफरी का माहौल है। बैरिया बिद्युत सब स्टेशन पर ओटीएस योजना के आखिरी दिन कैंप का आयोजन किया गया ।
बिजली विभाग के एसडीओ संतोष चौधरी का कहना हैं कि बैरिया में कुल 31189 बकायेदार हैं जिसमें महज 2911 लोंगो ने बकाया रकम का भुगतान किया हैं। बिजली बकायेदारों से 8 करोड़ 40 लाख वसूली का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष लगभग दो करोड़ रुपये 9.3 प्रतिशत ही वसूली हो सकी। विभागीय अधिकारियों का कहना हैं कि हम भरपूर प्रयास कर रहे है कि बिजली के उपभोक्ता सरकारी छूट का लाभ लेकर बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दे परन्तु अगर वे ऐसा नहीं करते है तो उनका कनेक्शन काटने के शिवाय कोई चारा नहीं हैं।