बलिया : जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनान्तर्गत कृत्रिम अंग / सहायक उपकरणों को प्राप्त किये जाने हेतु कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, बलिया, विकास भवन में आवेदन-पत्र निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।
इसके लिए पात्रता रखने वाले दिव्यांगजन अपने दिव्यांगता प्रदर्शित नवीनतम फोटोग्राफ, दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक का प्रमाण पत्र या यू०डी०आई०डी० कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं आय प्रमाण पत्र (गरीबी रेखा से नीचे) जो मा० सांसद, मा० विधायक, नगर पंचायत अध्यक्ष ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रदत्त हो को लेकर कार्यालय में संपर्क करे।इसके लिए कोई आयु सीमा नही है।
जिन पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण यथा ट्राई सायकिल, बैशाखी,अंध छडी, ह्वील चेयर, कान की मशीन, एम०आर०किट, लेप्रोसी किट, कृत्रिम हाथ पैर आदि की आवश्यकता है वे किसी भी कार्य दिवस में उपरोक्त प्रपत्रों सहित आवेदन पत्र प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर कार्यालय में यथा शीघ्र अनिवार्य रूप से दिनांक 30 जून 2022 तक जमा करना सुनिश्चित करे।