दशमेश पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे

न्यूज़ ऑफ इंडिया

मेरठ : बहसूमा दशमेश पब्लिक स्कूल में मदर्स डे मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया जैसा कि हम जानते हैं कि बच्चों के दिल में जगह होती है और क्यों नहीं होगी वह इसके काबिल भी हैं इस मौके पर विद्यालय के संचालित सिम्मी सहोता ने बच्चों को बताया की एक मां हर पल हर चीज के लिए अपने बच्चे का ध्यान रखती है मातृ दिवस हर बच्चे और विद्यार्थियों के लिए वर्ष का अत्यधिक यादगार और खुशी का दिन होता है मदर्स डे साल का खास दिन होता है जो भारत की सभी माताओं के लिए समर्पित होता है मातृ दिवस हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है जो कि कल है परंतु रविवार की छुट्टी होने के कारण ही है आज मनाया गया नर्सरी विंग के बच्चों ने तरह-तरह की पेंटिंग तथा पोस्टर बनाकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया स्कूल संचालित सिम्मी सहोता तथा प्रधानाचार्य आमिर खान ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। और सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी। दशमेश पब्लिक स्कूल विद्यालय में मदर्स डे के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे नन्हे बच्चों ने हमारी मां पास बुलाती है और मां के गीतों पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। बच्चों की कलाकृतियां देख स्कूल प्रांगण तालियों से गड़बड़ा उठा। कुछ बच्चों ने मां के लिए कविताएं सुनाएं। तो कुछ ने मां को प्रभु का रूप बताया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय संचालित सिम्मी सहोता, प्रधानाचार्य आमिर खान, अध्यापिका रितिका शर्मा, विजय कुमार, स्वाति अरोड़ा, हरप्रीत कौर, अमृतपाल कौर, प्रभजोत कौर इत्यादि अध्यापक अध्यापिका ने मौजूद रहे।

Leave a Comment