बलिया : जिले में 15 से 25 दिसम्बर तक चलाये जाएगा नदी उत्सव सफाई अभियान

रिपोर्ट – नवल जी

90 व 93 उ०प्र० बटालियन एन०सी०सी० बलिया के कमान अधिकारी के दिशा निर्देशन में नदी उत्सव अभियान के अन्तर्गत 15 से 25 दिसम्बर तक चलाये जा रहे “नदी उत्सव अभियान के अन्तर्गत भिन्न-भिन्न कार्यक्रम का आयोजन करके लोगो को नदी की स्वच्छता एवं पवित्रता का पाठ पढ़ाया गया तथा लोगो को यह सन्देश दिया गया कि नदी ही हमारी पतित पावनी तारण हारिनी है। नदी को स्वच्छ रखना हम सभी का परम कर्तव्य है।

इस नदी उत्सव अभियान में गंगा की सफाई, पेंन्टिंग, डीबेट, स्टोरी टेलिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोस्टर प्रतियोगिता, प्रभात फेरीस एवं योगा जैसे विभिन्न कार्यक्रय करके लोगो को नदियों को सदैव साफ सुथरा रखने का आह्वान किया!कार्यक्रम के आखरी दिन 90 उ0प्र0 बटालियन एन०सी०सी० कृष्णा शिक्षा निकेतन, नरही के एन०सी०सी० कैडेटों ने योगाभ्यास करके आम जनमानस को यह सन्देश दिया कि पहले आप स्वस्थ एवं स्वच्छ रहे तो कोई भी काम स्वतः ही स्वच्छ होगा। इस मौके पर 90/93 बटालियन के समस्त पीआई० स्टाफ व समस्त कैडेटों ने असराहनीय भूमिका निभाया और जनता को जागरूक किया।

Leave a Comment