बलिया : सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती के पर बच्चों को कापी और पेंसिल किया गया वितरण

रिपोर्ट – नवल जी

ग्रामसभा अग्रसंडा ब्लॉक हनुमानगंज बब्लू सिंह के आवास पर ए.पी.जे अब्दुल कलाम बाल शिक्षा सेवा समिति के तत्वाधान में सैकड़ों गरीब बच्चों मे किताब, कापी, पेन्सिल, कलम, रबड़ व मिठाई का वितरण जाकिर हुसैन के नेतृत्व में किया गया! उन्हें बताया कि हमें बच्चों से अत्यधिक प्रेम है क्योकि बच्चे ही देश के भविष्य है! बच्चों को शिक्षा का मार्गदर्शन देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और जब तक जीवन रहेगा तब तक बच्चों को हमेशा शिक्षा का मार्गदर्शन कराते रहेंगे! इस दौरान रामनाथ अकेला, अरुण कुमार, उमाशंकर राम, निर्मल राम, रंजीत कुमार, रजनीश कुमार, डिंपल कुमार, शैलेश कुमार व दर्जनों लोग रहे मौजूद!

Leave a Comment