बलिया : दो पक्षो में मेड़ को काटने लेकर हुई आपस मे मारपीट

रिपोर्ट – कमल राय

बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के कुंवर जसाव में गुरुवार को खेत की मेड़ को तोड़कर जोतने में हुई दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद उपजे भीषण विवाद से हंगामा मच गया। अचानक से बवाल में गोली चलने की खबर हवा में फैली तो पुलिस भी परेशान हो गयी। गांव के परमात्मा नंद सिंह व बबलू सिंह के बीच जमीन को लेकर सालो से विवाद चल रहा है। इसी जमीन पर बुधवार को परमात्मा सिंह के पक्ष द्वारा ट्रैक्टर से जुताई की गई थी जिसके परिणामस्वरूप गुरुवार को दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। मारपीट में परमात्मा सिंह को चोटें आई और वे घायल हो गए। इसी दौरान किसी ने खबर फैला दी कि मौके पर गोली चल रही है। जिसके बाद एसएचओ बांसडीहरोड मंटू राम दल बल के साथ मौके पर पंहुचे और स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद भी गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर बांसडीह रोड मंटू राम ने बताया कि जमीन के विवाद में दो पक्षों में विवाद हुआ है। मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

दो गांवों में पुलिस का पहरा

बीते सोमवार को क्षेत्र के नारायनपुर में दो पक्षों के विवाद के बाद जहां गांव में अभी तक पुलिस तैनात है। वहीं इसी कड़ी में एक नाम कुंवर जसाव का भी जुड़ गया है। यहां भी गांव में बवाल को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है। ऐसे में एक के बाद एक गांवों में इस तनातनी से जहां आपसी सौहार्द खतरे में पड़ा हुआ है। वहीं पुलिसिंग पर भी सवाल खड़े हो रहें हैं। फिलहाल पुलिस इन सारे विवादों के शमन के लिए जी जान से लगी हुई है लेकिन विवाद खत्म होने का नाम नही ले रहा है।

Leave a Comment