जिला प्रशासन के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर बुधवार को छात्र नेताओं ने पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के नेतृत्व में नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू के आह्वान पर जेल भरो आंदोलन के तहत छात्रों ने जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। मौके पर तैनात भारी पुलिस बल का तिलिस्मी बेड़ा पार कर छात्रों का हुजूम जिलाधिकारी कार्यालय के गलियारे में पहुंच गया। वहां सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों के हुजूम को आते देख तत्काल गेट बंद कर दिया, जिसके बाद छात्र गलियारे में बैठकर नारेबाजी करने लगे।
छात्रनेताओं ने इससे पहले भी जिला चिकित्सालय प्रशासन पर कार्यवाही की मांग को लेकर आंदोलन किए थे। जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी, सदर कोतवाल ने आमरण अनशन पर बैठे छात्रों व छात्रनेता को मौखिक/ लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन को स्थगित किया गया। छात्र नेताओं की मांग है कि सरकारी चिकित्सकों के निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाई जाए। साथ ही जिला चिकित्सालय में बंद पड़ी मशीनों को चालू करा कर अल्ट्रासाउंड समेत अन्य जांच सेवाएं उपलब्ध कराई जाए। तथा जिला चिकित्सा धिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
नागेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पिछले दिनों जिला प्रशासन ने समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया था, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ। इसे लेकर हम छात्र फिर से आंदोलित हैं। साथ ही छात्रनेताओं ने आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को जेल भरो आंदोलन किया और साथ ही इस लड़ाई को आगे जारी रखने की चेतावनी भी दी। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष दीपक पांडेय, विक्रांत सिंह, आदित्य प्रताप सिंह योगी, सिंटू यादव, सूरज गुप्ता, यशजीत सिंह, नितेश यादव ,प्रवीण सिंह, धनजी यादव, रिंकू पांडेय व सैकड़ों की संख्या में छात्र मौजूद रहे।