बलिया में ऑक्सीजन प्लांट लगकर तैयार ,ऑक्सीजन का शुरू हुआ उत्पादन

बलिया –

जिले के जिला चिकित्सालय में पहली बार ऑक्सीजन प्लांट लगाकर ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो गया है। इसे पीएम केयर फंड की धनराशि से स्थापित किया गया है। इसकी क्षमता दो सौ एलपीएम की है और यह पांच एलपीएम की दर से 50 बेडों पर निर्बाध ऑक्सीजन की सप्लाई कर सकेगा।

सीएमओ ने अवगत कराया है कि ऑक्सीजन उत्पादन शुरू हो गया है। फिलहाल ऑक्सीजन उत्पादन की गुणवत्ता जांचने के लिए भेजा गया है, जहां से रिपोर्ट मिलने के बाद मानक के अनुरूप पाए जाने पर ऑक्सीजन की सप्लाई भी सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।

Leave a Comment