भाजपा के लोगो ने दिया सामूहिक इस्तीफ़ा पार्टी में मची खलबली ?

संतकबीरनगर,यूपी –

जब केंद्र और यूपी में बीजेपी की सरकार हो तो ऐसे में हर को सत्ता पक्ष में मलाई काटने की कोशिश में लगा रहता है ।लेकिन यूपी के संतकबीरनगर ज़िले में BJP के मंडल अध्यक्ष के साथ ही 40 भाजपाइयों के सामूहिक इस्तीफ़े के बाद से पार्टी में खलबली मची हुई है।

ज़िले के हैंसर ब्लॉक के बूथ अध्यक्ष के भाई के साथ किसी का विवाद हुआ था। आरोप है की धनघटा थाना के प्रभारी, बूथ अध्यक्ष सुधीर वर्मा और उनके भाई को थाने पर ले आए, और उनके साथ बदसलूकी और मारपीट कि गई। वहीं जब इस पूरे मामले की जानकारी हैसर ब्लाक के मंडल अध्यक्ष पीएन सिंह को लगी तो वह अपने समर्थकों के साथ थाने पर पहुंचे और थाना प्रभारी को फोन लगाते रहे, लेकिन कई बार फोन लगाने पर भी थाना प्रभारी ने मण्डल अध्यक्ष का फ़ोन नही उठाया ।जिससे नाराज होकर मण्डल अध्यक्ष पीएन सिंह ने एक पत्र के माध्यम से इसकी शिकायत ज़िलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव से की गई, कि अगर धनघटा एसओ पर कार्यवाई नही हुई, तो सभी लोग इस्तीफा दे देंगे। लेकिन तय समय के अनुसार जब मण्डल अध्यक्ष की बातों पर गौर नही किया गया, और एसओ पर कार्यवाई नही हुई। जिसके बाद मंडल अध्यक्ष पीएन सिंह के साथ 40 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफ़ा दे दिया ।जिसके बाद से पार्टी में खलबली मची हुई है।

यहां तक कि लोग ये भी प्रयास में लगा रहे हैं और सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाज़ार भी गर्म है। कि अगर जल्द ही इस मामले पर एक्शन नही लिया गया तो कार्यकर्ताओं का एक धड़ा ज़िलाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा भी खोल सकता है। जो पार्टी के लिए किसी परेशानी से कम नही होगा।

Leave a Comment