पत्रकारिता जगत को दिवंगत पत्रकार प्रकाश चंद्र मिश्रा के द्वारा दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता – रंजीत विद्यार्थी

मुंगेर, बिहार –

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुंगेर इकाई ने जताया शोक

एक समय मुंगेर में दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ रहे वरिष्ठ पत्रकार एवं गोरखपुर (उ. प्र.) निवासी प्रकाश चंद्र मिश्रा का लंबी बीमारी के बाद पिछले दिनो निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मुंगेर में साथ कार्य कर चुके सहकर्मियों को मिलने के बाद शोक की लहर दौड़ गई। व्हाट्सएप ग्रुप ,ट्विटर एवं फेसबुक पर दिवंगत पत्रकार प्रकाश चंद्र मिश्रा के प्रति मीडिया कर्मियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन तथा डीएम मीडिया ग्रुप से जुड़े पत्रकारों ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार इकाई के के प्रदेश उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार रंजीत कुमार विद्यार्थी ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दिवंगत ब्यूरो चीफ प्रकाश चंद्र मिश्रा के साथ उन्होंने दैनिक जागरण में लंबे समय तक कार्य किया। इस दौरान उन्हें पत्रकारिता से जुड़ी बहुत सारे टिप्स सीखने को मिले। उनकी यादों को और मुंगेर में पत्रकारिता जगत को दिए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।उन्होंने कहा कि प्रकाश चंद्र मिश्रा कलम के धनी व्यक्ति के साथ-साथ मिलनसार हंसमुख और हर दिल अजीज व्यक्ति थे। छोटे उम्र के व्यक्ति को भी तहजीब के साथ भैया और भाई जी कहना उनकी आदतों में शुमार था। श्री विद्यार्थी ने कहा कि दिवंगत प्रकाश चंद्र मिश्रा की बेबाक लेखनी को भुलाया नहीं जा सकता है। शहर में आज आधा दर्जन से अधिक पत्रकार हैं। जिनको उन्होंने पत्रकारिता जगत में स्थान दिलाया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने ईश्वर से मृत आत्मा की शांति तथा संकट की इस घड़ी में परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है। बिहार प्रदेश महासचिव कुणाल अमृतराज ने उनकी यादों को समेटते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके निधन से पत्रकार साथी मर्माहत है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लालमोहन महाराज ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शासन प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले दिवंगत पत्रकार प्रकाश चंद्र मिश्रा की लेखनी आज भी पत्रकारों के लिए प्रेरणा स्रोत है। संतोष कुमार उर्फ प्रिंस ने कहा कि दिवंगत पत्रकार प्रकाश चंद मिश्रा कलम के धनी के साथ-साथ हर दिल अजीज थे।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सम्राट, एटीएस मुंबई के डीआईजी शिवदीप लांडे,पत्रकार संतोष सहाय, प्रशांत कुमार, जिला उपाध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह, सलाहकार ओम प्रकाश पोद्दार, निरंजन कुमार,मनीष कुमार, राजेश कुमार ठाकुर, विकास कुमार, सहित अन्य शामिल हैं।

Leave a Comment