एक दिन के लिए बनी डीएम के आदेश से वर्षो से कब्जा जमीन को कराया गया खाली

एटा –

जनपद में आज एक दिन की जिलाधिकारी बनी शिवांगी राजपूत ने वो कर दिखाया जो सालो से नही हो पा रहा था डीएलएड की छात्रा शिवांगी राजपूत ने पिछले कई दशकों से कब्जा किये गए मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तान को अपने पहले ही आदेश से खाली करवा दिया।आज एटा में जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने महिला शशक्तिकरण के मिशन शक्ति अभियान के तहत डीएलएड छात्रा शिवांगी राजपूत को एक दिन का डीएम बनाया था।

शिवांगी ने इस दौरान अपने पास आई एक फरियादी की शिकायत पर एटा जनपद के अलीगंज रोड पर स्थित एक कब्रिस्तान की कब्जा की गई जमीन को खाली करवाने के लिखित आदेश एटा के उप जिला अधिकारी अब्दुल कलाम को दिए और कहा कि आज शाम तक ही ये कब्जा हटना चाहिए।जिसके अनुपालन में उप जिला अधिकारी एटा ने नगर पालिका ई.ओ. दीप कुमार वार्ष्णेय सहित पुलिस फ़ोर्स को भेजकर बुलडोजर चलवाकर दशकों से कब्जा किये गए कब्रिस्तान को घंटो में खाली करवाया।

Leave a Comment