गोरखपुर : विकास भवन स्थित मनरेगा सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (फेज-2) के तहत 1273 ग्राम पंचायतों में आरआरसी संचालन को 30 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा, परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय निर्माण, 23 अंत्येष्टि स्थलों में शेष 13 स्थलों का 5 जनवरी तक निर्माण, और पंचायत भवन निर्माण कार्य 31 दिसंबर तक पूर्ण कराने के आदेश दिए गए। जिन ग्राम पंचायतों में भूमि उपलब्ध नहीं है, वहां संबंधित उपजिलाधिकारी को भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह, जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।