डीएम की अध्यक्षता में 14 नवम्बर को आयोजित होगा ई-लाटरी कार्यक्रम

बलिया : जनपद के समस्त सम्मानित कृषकों को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने बताया है कि कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत रू0 10 हजार से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्र/कृषि रक्षाउपकरणों, कस्टम हायरिंग सेन्टर, ग्रामीण उद्यमी, थ्रेसिंग फलोर, एवं स्माल गोदाम इत्यादि की बुकिंग कृषकों द्वारा विभागीय पोर्टल पर की गयी है। जिनका चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जाना है।

जिन विकास खण्डों में कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं में लक्ष्य की सीमा तक ही बुकिंग हुयी है उन समस्त कृषकों की बुकिंग निदेशालय स्तर से कन्फर्म की जा चुकी है इसलिए उनके लिए ई-लाटरी की आवश्यकता नहीं है। ई-लाटरी का कार्यक्रम जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय गठित समिति (डी0एल0एस0सी0) के समक्ष 14 नवम्बर दिन- वृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में प्रातः 11.30 बजे से सम्पन्न कराई जायेगी।

Leave a Comment