बलिया : मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन ने कार्तिक पूर्णिमा पवित्र स्नान के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए लगाए जा रहे पंडाल गांव के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पंडाल गांव के कार्यों को 12 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। जर्मन हैंगर से पंडाल गांव लगाया जा रहा हैं।
मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि महिलाओं के लिए मां गंगा एवं पुरुषों के लिए सरयू नाम के पंडाल गांव लगना शुरू हो गया है। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग पंडाल गांव लगाए जा रहे हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत तट की सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया जा रहा हैं। इसमें एनडीआरएफ की टीम व गोताखोर आदि मौजूद होंगे तथा बैरिकेडिंग की जा रही हैं। 14 नवंबर की शाम को गंगा आरती के साथ ही लेजर शो व भजन संध्या का कार्यक्रम होगा तथा ददरी मेला का थीम सॉन्ग गाया जाएगा। जिससे ददरी मेले का भी प्रारंभ 15 नवंबर को हो जाएगा।