कांग्रेसियों ने फूंका राज्य मंत्री का पुतला

गोरखपुर : योगी आदित्यनाथ की सरकार में बतौर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह का जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने शास्त्री चौक पर फूंका पुतला।

जिला कांग्रेस की कमेटी के सदस्यों ने जिसमें जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान सहित कांग्रेस के प्रवक्ता तौकीर आलम की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह का पुतला फुका। उनका कहना है कि प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी और उन्हें बूढ़ा कहा गया।

जिसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी गोरखपुर के सदस्य आक्रोशित नजर आए।उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का शास्त्री चौक पर पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। इसी बीच पुलिस ने अपनी कार्यवाही करते हुए जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान सहित तमाम कार्यकर्ताओं को अपने हिरासत में ले लिया है।

Leave a Comment