गोरखपुर : शितो रियो कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश और द रॉयल एकेडमी के तत्वाधान में एक भव्य कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. बशिष्ठ तिवारी और विशिष्ट अतिथि मुकेश कुमार जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता द रॉयल एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती नीता सिंह ने की।
मुख्य अतिथि डा. बशिष्ठ तिवारी ने बच्चों को कराटे और स्वास्थ्य के महत्व पर जानकारी प्रदान की और मित्रता दिवस के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता पर भी प्रकाश डाला।
इस परीक्षा में तीन खिलाड़ियों—राज, रोहित, और रोशन—ने ब्लैक बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की। कुल 109 खिलाड़ियों ने विभिन्न विद्यालयों से हिस्सा लिया। समृद्धि पाण्डे ने ब्राउन बेल्ट प्राप्त की, जबकि पूजा, भूमि, सिद्धार्थ, ऋषभ, अनुराग, और प्रिसा ने कलर बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की। उक्त अवसर पर वरिष्ठ प्रशिक्षक सन्नी सिंह, अरविंद ओझा, और मनीष ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।