गोरखपुर : चिलूवाताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत जगतबेला स्टेशन के पोल सख्या 515/12 पर अज्ञात युवक का शव मिला। बताया जा रहा है कि जगतबेला स्टेशन के आउटर पर ट्रेन ड्राइवर को सर कटी हुई लाश दिखाई दी ड्राइवर ने आउटर गेट पर गेटमैन को तत्काल सूचना दी । गेटमैन द्वारा स्टेशन मास्टर को सूचना दिया सर कटी लाश मिलने की सूचना पर तत्काल मजनू चौकी प्रभारी अमित चौधरी अपने सहयोगियों के साथ पहुंच गए लेकिन मामला जगत बेला स्टेशन आउटर के अंदर का था इसलिए जीआरपी ने सर कटी अज्ञात युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
वही प्रथम दृष्टिया युवक कहीं बाहर से ट्रेन द्वारा यात्रा कर कर आ रहा था ट्रेन कुछ धीमी हुई होगी ट्रेन से उतरने के चक्कर में पहिए के नीचे आ गया होगा जिसका सर कट गया होगा । अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा फिलहाल जीआरपी लाश का पोस्टमार्टम करा रही है अगर किसी भी व्यक्ति को युवक की लाश पहचान में आ रही है तो उसके परिजन जीआरपी से तत्काल संपर्क कर मृत व्यक्ति के लाश को ले सकते हैं।