गोरखपुर : शासन से भेजे गए नवागत तहसीलदारों को जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश तहसील आवंटित किए कुछ पुराने तहसीलों के तहसीलदारों को कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया और कुछ नायब तहसीलदारों को कार्यक्षेत्र में तब्दीली की। नवागत तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह को सदर तहसील का तहसीलदार नियुक्त किया ,नवागत तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह को कैंपियरगंज तहसील का तहसीलदार बनाया , नवागत तहसीलदार श्रीमती निशा श्रीवास्तव को चौरी चौरा तहसील का तहसीलदार नियुक्त किया गया। कृष्ण गोपाल त्रिपाठी को कैंपियरगंज तहसील से खजनी तहसील का तहसीलदार बनाया ,हर्षवर्धन को चौरी चौरा तहसील से राष्ट्रीय प्रशिक्षण विद्यालय गोरखपुर का प्रधानाचार्य नियुक्त किया ,जाकिर हुसैन नायब तहसीलदार चोरी चौरा से नायब तहसीलदार सदर बनाया ,श्रीमती नीरू सिंह नायब तहसीलदार सीलिंग से नायब तहसीलदार चौरी चौरा बनाया।