गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं पारदर्शी एवं शुचिता पूर्वक संपन्न हो रही हैं।आज सुबह की पाली में बी.टेक. तथा एम.ए.भूगोल प्रोग्राम के लिए प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई जिसमे कुल 1448 (79.91%) अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।प्रवेश प्रकोष्ठ के अनुसार शाम की पाली में एम.एससी (रसायन विज्ञान), एम.ए. हिन्दी एवं बीएचएमसीटी के कुल 659 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस पाली में कुल उपस्थिति 91% रही।
कुलपति प्रो पूनम टंडन प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो हर्ष कुमार सिंहा से निरंतर परीक्षाओं के बारे में जानकारी लेती रहीं। कल सुबह की पाली में एल.एल.एम. प्रोग्राम में प्रवेश के लिए 632 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं तथा शाम की पाली में एम.ए. अंग्रेजी प्रोग्राम के लिए 344 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है।