रिपोर्ट – संजीव कुमार बाबा
गोरखपुर : एसएसपी डाक्टर गौरव ग्रोवर ने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में जहां एक चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया है वही चार चौकी प्रभारियों समेत पांच दरोगाओ को लाइन हाजिर किया है।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर ने वरिष्ठ उ0नि0 भारत भूषण यादव थाना रामगढ़ताल, उ0नि0 विवेक राज सिंह चौकी प्रभारी मछलीगाँव थाना कैम्पियरगंज, अभय नरायण सिंह चौकी प्रभारी मोतीराम अड्डा थाना झंगहा, उ0नि0 विशाल राय थाना बेलीपार व उ0नि0 संजय सिंह थाना बेलीपार को कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर किया गया है । जिनके विरूद्ध जांच के आदेश दिये गये ।
वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा उ0नि0 विनय कुमार सिंह चौकी प्रभारी चिड़ियाघर थाना रामगढ़ताल को भी अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासन हीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिये गए है ।