गोरखपुर : हरियाणा गुड़गाव के मारूतिकुंज सोसाइटी के सैंट्रल पार्क भौंडसी में ओम फिटनेस योग संस्था द्वारा आयोजित निशुल्क योग स्वास्थ्य शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर कर प्रतिभाग किए। गोरखपुर से आए योगी धर्मेश्वर जी ने योग का शुभारंभ भारतीय संस्कृति के अनुसार प्रार्थना के साथ शुरू कर योग की विभिन्न व्याख्यानों को बताते हुऐ छोटे छोटे यौगिक क्रियाओं के साथ प्राणायाम के विभिन्न चरण जैसे भस्त्रिका, कपालभाती, अनुलोम विलोम, प्लवानी, मूर्छा, उज्जायी प्राणायाम को गहनता के साथ बताया और गुरु गोरखनाथ द्वारा दी गई नाथ योग विद्या में षष्टकर्म वर्णित गुप्त क्रियाओं को भी करके दिखाए।
कार्यक्रम का संचालन जिला निरीक्षक प्रभारी शेषमणी प्रजापति व मारूतिकुंज के समस्त सदस्यो व आर एस एस के टीम द्वारा की गई । शेषमणि जी ने प्रतिभाग लिए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताएं कि आपकी जागरुकता को देखते हुए यह प्रयास रहेगा कि हर तीन माह में मारूतिकुंज में सभी के स्वास्थ्य के लिए योग शिविर का अयोजन कराया जाए।
योग शिविर में उपस्थित आर एस एस के वरिष्ठ मुख्य शिक्षक मनोज उत्तम , शाखा कार्यवाहक मुकेश जी , सुजीत सह शिक्षक, ओम शांति रूमेल राणा जी, स्वयं सेवक जय गुप्ता , हिमांशु , ऋषभ , मनोज , नीरज शर्मा , जगदीश नागपाल, राज भारती इत्यादि सैकड़ों साधकों ने प्रतिभाग किया।