गोरखपुर : प्रो. केशव सिंह, आचार्य, प्राणि विज्ञान विभाग, दीनदयाल उपाध्याय, गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर को एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज, बलरामपुर, उत्तर प्रदेश द्वारा 27-28 अप्रैल, 2024 को “जीव विज्ञान और अनुप्रयुक्त विज्ञान में एकीकृत अंतःविषयक रास्ते: सतत विकास के परिप्रेक्ष्य” विषयक आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए ABRF फैलोशिप से सम्मानित किया गया तथा प्रो. केशव सिंह द्वारा “वर्मीकंपोस्टिंग के माध्यम से अपशिष्ट प्रबंधन” पर समाजोपयोगी आमंत्रित व्याख्यान भी दिया गया।
यह आयोजन विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश, (सीएसटी, यूपी) द्वारा प्रायोजित एवं जैव विज्ञान संकाय,एम.एल.के.पी.जी.कॉलेज, बलरामपुर, उत्तर प्रदेश द्वारा एशियाई जैविक अनुसंधान फाउंडेशन (ABRF) प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के सहयोग से किया गया। इस उपलब्धि पर समस्त विश्वविद्यालय परिवार तथा शुभचिंतकों द्वारा बधाई दी गई है।