बलिया –
- सेंट ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान जीराबस्ती पर हो रही ट्रेनिंग
- कार्यालय परिसर में अवैध कब्जे पर कहा, जल्द होगी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू की गई बीसी (बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट) सखी योजना के तहत बुधवार को सेंट ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान जीराबस्ती परिसर में बीसी सखी का छह दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि सीडीओ विपिन जैन ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारम्भ किया। इस दौरान 30 महिलाओं की ट्रेनिंग की शुरुआत हुई।
सीडीओ ने कहा कि सभी नव चयनित बीसी सखी को प्रत्येक लेनदेन के एवज में बैंक से एक निश्चित कमीशन प्राप्त होगा। प्रारंभिक छह माह तक चार हजार रुपये प्रोत्साहन राशि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा दिए जाएंगे। सीडीओ ने कहा कि नए वर्ष में इस योजना के तहत बीसी सखी बैंकों से जुड़कर पैसों का लेनदेन गांवों में घर-घर जाकर करवाने लगें, ऐसा प्रयास किया जा रहा है। अब गांव में बीसी सखी के माध्यम से भी खातेदार बैंक का पैसा निकाल सकेंगे। इसके पूर्व उन्होंने परिसर का निरीक्षण किया और वहां हुए अवैध कब्जा के सम्बंध के जानकारी ली। कहा, बहुत जल्द इस पर कार्रवाई होगी। सीडीओ ने संस्थान परिसर में पौधरोपण भी किया। संयोजक नोडल अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला मिशन प्रबंधक अभिषेक आनन्द सिंह, आदि मौजूद थे।