कुए में मिली युवक की सिर कटी लाश ,मौके पर पहुँचे एसपी

बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र के सिकरिया खूर्द के गांव मे रविवार की सुबह कुए में लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोसमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सिकरिया खुर्द गांव निवासी बब्लू पासवान (35 ) पुत्र बिन्दापति उर्फ चेथरु का गला काट कर कूंए में फेका शव मिला। आशंका व्यक्त की जा रही है कि बबलू की किसी ने गला काटकर हत्या करके शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से कुएं में फेंक दिया होगा। मृतक के गले पर कटे के निशान मिले थे। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एस आनंद एवं अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल किया तो मामला हत्या का निकला। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि युवक की गला काटकर हत्या की गई है। परिजनों द्वारा तहरीर दी जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Comment