पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ,भेजा जेल

बलिया : पुलिस अधीक्षक श्री एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी रसड़ा फहीम कुरैशी के सफल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष नगरा अतुल कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन में 04 नफर वारण्टी विशाल वर्मा पुत्र संजय वर्मा साकिन जुड़नपुर थाना नगरा उम्र 23 वर्ष ,चुन्नी उर्फ रामलाल यादव पुत्र श्रीराम यादव साकिन भगमलपुर थाना नगरा उम्र 40 वर्ष ,जय शंकर राजभर पुत्र शिव नरायण राजभर साकिन इन्दौली मलकौली थाना नगरा उम्र 42 वर्ष ,नवीन उर्फ संजय सिंह पुत्र रामनगीना साकिन ताड़ीबड़ागांव थाना नगरा जनपद बलिया उम्र 50 वर्ष के अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी ।

Leave a Comment