बलिया : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं घर-घर दस्तक अभियान की द्वितीय अंतर विभागीय जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जिले में संचारी अभियान के तहत की गई कार्रवाइयों के बारे में बताया गया। यह अभियान पूरे अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। इस बैठक में जिले में किए गए व्यापक प्रचार प्रसार और जागरूकता अभियान का विवरण भी दिया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश का सोहांव, हनुमानगंज और बलिया शहरी क्षेत्र में संचारी रोग के प्रभावी रोकथाम के लिए प्रथम बैठक में बृहद स्तर पर साफ सफाई के कार्य, लाबीसाईडल स्प्रे, फागिंग, नालियों और तालाबों की साफ सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव एवं मार्गों के खरपतवार/ झाड़ियों की कटाई छंटाई के कार्यों से कार्यों का असर दिखा है और विशेष संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, दिमागी बुखार रोगों के मामले नियंत्रित हैं एवं इसे और बेहतर करने की जरूरत है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग द्वारा और शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका और नगर पंचायत को सभी विभागों से समन्वय बनाकर साप्ताहिक रूप से साफ सफाई का काम कराते रहें। इसमें स्वास्थ्य विभाग के एमओआईसी लीड रोल में रहेंगे। नगर निगम और पंचायती राज विभाग को 15- 20 दिनों तक बहुत ही संयमित तरीके से संचारी रोगों से बचाव के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने पिछली बार की बैठक से अच्छा काम किया है, इसे आप लोग और बेहतर करने की कोशिश करें, जिससे संचारी रोग को प्रभावी तरीके से रोका जा सके। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय पति द्विवेदी डीपीएम आरबी यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के एमओआइसी मौजूद थे।