बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर गाँव के हरिजन बस्ती में 32 वर्षीय संदीप राम उर्फ लड्डू पुत्र स्व वीर बहादुर की चाकू से गोदकर बदमाशों ने हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस छानबीन में जुट गई। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता स्व वीर बहादुर चिलकहर गाँव के पूर्व प्रधान रहे थे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है।
सूचना मिलते ही मौके पर एसपी एस आनंद ,अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय मौके पर दल बल के साथ पहुँचे एवं ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में लगे हुए हैं।