लखनऊ : उ0प्र0 सरकार द्वारा शहरों के बाईपास/रिंग रोड/फ्लाई ओवर निर्माण के चालू योजना के अन्तर्गत जनपद मेरठ में एन0एच0-58 से सकौती, मण्डौला, नगला राठी होते हुये साधू नगली अस्पताल तक (लम्बाई 5.78 कि0मी0) बाईपास मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु रू0 03 करोड़ 37 लाख 20 हजार की धनराशि का आवंटन किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश में निर्देशित किया गया है कि आवंटित धनराशि का उपयोग अंकित परियोजनाओं पर ही मानक/विशिष्टियों के अनुरूप एवं वित्त विभाग द्वारा निर्गत आदेशों/ज्ञापों तथा बजट मैनूअल और वित्तीय हस्तपुस्तिका के नियमों/स्थाई आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये व्यय की जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित किया गया है कि आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र/कार्यों के सपंरिक्षित लेखा निर्धारित समयावधि में कार्यालय महालेखाकार, उ0प्र0 एवं शासन को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाय।