लखीमपुर खीरी में शारदा सहायक पोषक नहर के मध्य क्षतिग्रस्त निर्माण हेतु 4 करोड़ 50 लाख रुपए हुए स्वीकृत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद लखीमपुर खीरी में शारदा सहायक पोषक नहर के किमी0 19.100 से किमी0 26.300 के मध्य क्षतिग्रस्त लाइनिंग का सी0सी टाइल एवं फ्लैट ब्रिक के कार्य की निर्माण हेतु चार करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशि प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस संबंध में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर कर दिया गया हैं।

जारी शासनादेश में यह निर्देश दिए गए हैं। कि मात्राओं को निर्माण के समय सुनिश्चित किए जाने का पूर्ण उत्तरदायित्व कार्यदायी संस्था/विभाग का होगा। परियोजना का निर्माण कर ससमय पूर्ण करा लिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा अन्यथा की स्थिति में किसी प्रकार की अनियमितता के लिए इसका समस्त उत्तरदायित्व विभाग का होगा। विभाग द्वारा नियमानुसार समस्त आवश्यक वैधानिक अनापत्तियां पर्यावरण क्लीयरेंस सक्षम स्तर से प्राप्त करके निर्माण का प्रारंभ कराया जायेगा।

Leave a Comment