जिलाधिकारी ने की आबकारी विभाग की समीक्षा ,आबकारी विभाग के अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

बलिया : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आबकारी विभाग के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने आबकारी निरीक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रवर्तन कार्यों के प्रति असंतोष व्यक्त किया।

जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी संदिग्ध ग्रामों, ईंट भट्ठों एवं राष्ट्रीय/ राजकीय राजमार्गो पर स्थित ढाबों की जांच करके प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होने शासन द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति हेतु राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए ।

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान आबकारी आयोग के निर्देश के क्रम में जिला स्तर पर पुलिस, आबकारी एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। इनके द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान 20 अगस्त 2023 से 5 सितंबर 2023 तक चलाया जाना सुनिश्चित किया गया था, जिससे अब बढ़कर 10 सितंबर 2023 कर दिया गया है। उन्होंने जिले में बनने वाली अवैध कच्ची शराब पर दविश देने को कहा।

जिलाधिकारी ने कहा कि आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों के खिलाफ अलग-अलग स्रोतों से शिकायतें मिल रही हैं, जिसे बिल्कुल भी संतोषजनक नहीं कहा जा सकता है।उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी अधिकारी की लापरवाही से जिले की बदनामी हो,यह क्षम्य नहीं है। समय रहते सुधर जाएं, वरना कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस बैठक के दौरान जिला आबकारी अधिकारी वी पी दुबे मौजूद थे।

Leave a Comment