मध्यदेशीय ऑनलाइन इंटरनेशनल कोर कमेटी एवं मध्यदेशीय वैश्य महासभा के संयुक्त तत्वावधान में मध्यदेशीय समाज की बैठक में स्वस्थ रखने के उद्देश्य से बटेगा स्वास्थ्य कार्ड

वाराणासी : मध्यदेशीय ऑनलाइन इंटरनेशनल कोर कमेटी और मध्यदेशीय वैश्य महा सभा के संयुक्त तत्वावधान में रामेश्वर धाम में रविवार को सावन पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्यातिथि अवकाश प्राप्त डिप्टी एस पी.के.पी गुप्ता जी तथा विशिष्ट अतिथि रामचन्द्र गुप्ता जी (अध्यक्ष – बाबा काशी विश्वनाथ जलाभिषेक) होंगे। कार्यक्रम संयोजक समाज के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी गुप्ता जी तथा अध्यक्षता नगर युवा अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता जी तथा सन्चालन राजेश गुप्ता जी करेंगे।

राजेश गुप्ता ने बताया कि समाज के लोगो को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से उनका स्वास्थ्य कार्ड सत्कृति हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर मनोज कुमार गुप्ता जी के सहयोग से बन रहा है। उस कार्ड अगर समाज के लोग लेकर वहा इलाज के लिए जाएंगे तो उनको विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिला अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता, संरक्षक सलाहकार राजेंद्र गुप्ता सहित अन्य समाज के युवा और वरिष्ठ लोग शामिल होंगे।

Leave a Comment