बकरीद पर भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद ने आयोजित किया कार्यक्रम

लखनऊ : समाजिक मुद्दों और अराजकता के विरुद्ध हमेशा आवाज बुलन्द रखने वाले पत्रकारों के संगठन भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सहयोग से कानपुर रोड की एलडीए कालोनी के सेक्टर सी वन में भव्य ईद उल अजहा के समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी सदभाव एवं समरसता को बढावा देना था।इस सामाजिक कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने शिरकत की। एकत्रित संगठन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने गले लग कर एक दूसरे को बकरीद की बधाइयां दीं। भारी संख्या में आरटीआई एक्टिविस्ट, समाजसेवी,अधिवक्ता एवं पुलिस कर्मियों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर एकजुटता और समरसता की मिशाल पेश की।

लोकबंधु अस्पताल के राजपत्रित अधिकारी आनंद कुमार सिंह,सीएमएस चौकी प्रभारी अनीस कुमार सिंह,संगठन के विशेष कार्याधिकारी एम एल त्रिपाठी, जिला सचिव राहुल सैनी, इमरान हबीब, गुफरान, जिशान, हसन,मन्तसा हबीब आदि संभ्रांत लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे अहम भूमिका निभाई।आयोजन मुहीब उल्ला बेग के आवास पर आयोजित किया गया।

Leave a Comment