बलिया : जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने विकास भवन के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी विभागों की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन भी विभागों की प्रगति धीमी है उसमें तेजी लाएं और ससमय कार्य को पूरा किया जाए जिससे कि जनपद की रैंकिंग प्रदेश में अच्छी हो सके। कुछ विभागों की प्रगति अच्छी नहीं होने पर जिलाधिकारी ने उन्हें कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यदि वह अपने कार्यों में सुधार नहीं लाते हैं तो उन्हें स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया जाए।
जिलाधिकारी ने बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त जो भी अनुपस्थित थे उनका वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश सीडीओ प्रवीण वर्मा को दिया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।