जिला सहकारी विकास समिति की बैठक हुई संपन्न

बलिया : सहकारिता आंदोलन को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज दिनांक 5 जून 2023 को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की पहली बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई।

बैठक में समितियों के ऑनलाइन डाटा फीडिंग, सभी ग्राम पंचायतों में समितियों के गठन, बुनियादी ढांचा मजबूत किये जाने, व समितियों को बहुद्देशीय किये जाने के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के मे जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागाध्यक्षो को नियमित अंतर्विभागीय सामंजस्य एवं आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम एफ/आर, सहायक निबंधक सहकारिता, सचिव जिला सहकारी बैंक एवं कमेटी के अन्य सदस्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment