बलिया : विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर टीडी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना ने साइकिल रैली निकाली। कॉलेज के प्राचार्य प्रो रवीन्द्र नाथ मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने खुद साइकिल की सवारी की। स्वयंसेवकों-सेविकाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से जहाँ पर्यावरण को शुद्ध रखने में मदद मिलती है, वहीं हमारी सेहत भी सुधरती है। रैली कॉलेज से प्रारम्भ होकर कुंवर सिंह चौराहा, बहादुर पुर आदि इलाकों में गयी।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ कौशल पाण्डेय के अलावा डॉ संजीत कुमार सिंह, डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ रामकुमार, डॉ संतोष आदि प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं भी इस रैली में शामिल हुए। यह जानकारी प्रोफेसर जैनेन्द्र पाण्डेय ने दी है।