बलिया : जिला कृषि अधिकारी बलिया ने बताया है कि जनपद के समस्त कृषि निवेश विक्रेता (उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक) को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में जनपद के कृषि विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पी०एम० गति शक्ति पोर्टल पर आप के प्रतिष्ठानों का अपलोडिंग किया जा रहा है, जिसकी अन्तिम समयावधि 31 मई 2023 तक ही है।
इस क्रम में आप से अनुरोध है कि कृषि विभाग के कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर अपने प्रतिष्ठान का पी०एम० गति शक्ति पोर्टल पर अपलोडिंग करा लें अन्यथा यह माना जायेगा कि आप का प्रतिष्ठान संचालित नहीं है। ऐसी स्थिति में आप का सम्बंधित प्राधिकार पत्र / लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा एवं सभी कृषि निवेश विक्रेता अपने उर्वरक प्राधिकार पत्र / बीज तथा कृषि रक्षा रसायन की लाइसेंस हेतु स्वयं आनलाइन आवेदन upagriculture.com पर करायें एवं निर्धारित अवधि में अपना प्राधिकार पत्र / लाइसेंस आन लाइन ही प्राप्त करें।
साथ ही कृषि निवेशों की बिकी करते समय कृषकों को बिक्री की रसीद अवश्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें एवं इसका अंकन सम्बंधित निवेश के स्टाक / बिकी रजिस्टर में अंकित करें। अन्यथा निरीक्षण के समय अभिलेख पूर्ण न पाये जाने पर आप के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है।