लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है विदेश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ में हुये यूपीजीआईएस -23 का आयोजन अतिसफल रहा,महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के हाथों से हुये तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन से पहले गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों का बहुमूल्य मार्गदर्शन और सहयोग प्राप्त हुआ. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री सहित केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व, निवेशको, उद्यमियों व व्यापारियों तथा सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। आभार जताया किया है।
यूपीजीआईएस-23 की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए श्री मौर्य ने कहा है,कि आज प्रदेश के हर कंठ से यह गुंजना चाहिए कि हम जहां जन्मे हैं वहां के हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आनी ही चाहिए और इस दिशा में हम तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होनें कहा कि वैसे तो हम इस शस्य श्यामला भारत माता की गोद में हम सब पल रहे हैं, जिनकी प्यास गंगा-जमुना ,घाघरा ,सरयू जैसी नदियां बुझाती हैं हमारा माथा हिमालय जैसा ऊंचा है ।हमारे रंग मौसम, ज्ञान, विज्ञान, ध्यान, भाषाएं ,नृत्य, संगीत, कलाएं, धरोहर और विरासत तो मिली ही हैं, पार्टनर देशों से मिलने वाले निवेश और वहां से बनने वाले मैत्री रिश्तो से देश और उत्तर प्रदेश का तो विकास होगा ही होगा और देश के प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप 2047 तक देश विकसित देश बनेगा।
श्री मौर्य ने कहा है कि-आइए-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले हर व्यक्ति को हम पूरे तन, मन, धन से अपने अनुग्रह के फूल अर्पित करें और सभी निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतराने के लिए प्राण-प्रण से काम करें।